क्वींसटाउन में खेले गए 3 मैचों की सीरीज (NZ-W vs PAK-W) के पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा, साथ ही टीम को अपनी कप्तान निदा दार (Nida Dar) के रूप में बड़ा झटका लगा है। निदा को गेंदबाजी के दौरान चेहरे पर गेंद लगी और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। ऐसे में उनका सीरीज के शेष दो वनडे में खेलने संदिग्ध लग रहा है।
निदा दार न्यूजीलैंड की पारी के दौरान अपने कोटे का सातवां ओवर डालने आईं। उस दौरान स्ट्राइक पर सोफी डिवाइन थी और ओवर की दूसरी गेंद पर उनके द्वारा खेले गए शॉट की वजह से गेंद सीधे दार के चेहरे पर लगी। मैदान पर तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बाद में वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आईं और उनकी सदफ शमस को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,
निदा की स्थिति का आकलन करने के बाद टीम के फिजियो ने तय किया है कि निदा आज के वनडे में आगे हिस्सा नहीं लेंगी। सीरीज के बाकी बचे मैचों में निदा के खेलने पर फैसला उचित समय पर लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से डायना बेग हुईं बाहर
इससे पहले पीसीबी ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज डायना बेग न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गईं हैं, क्योंकि उनकी दायीं तर्जनी उंगली में 'क्षैतिज फ्रैक्चर' हुआ है। पीसीबी ने कहा,
अभ्यास सत्र में फील्डिंग करते हुए बेग को गेंदबाजी बांह की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी और घटना के तुरंत बाद उन्हें एक्स-रे सहित पूरी जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में डायना बेग की तर्जनी उंगली में क्षैतिज फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिससे वह व्हाइट फर्न्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अनुपलब्ध हो गई हैं। पीसीबी की मेडिकल टीम उनकी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है, और वह चोट की सीमा और उनकी वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्धारण करने के लिए आगे के आकलन से गुजरेंगी।