श्रीलंका में आयोजित टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी बाजू पर काले रंग की पट्टी बांधी हुई थी, जिसका कारण बड़ा ही दुखद है। हाल ही में नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यूएस-बंगला नामक हवाई विमान क्रैश हो गया, जिसमें 49 लोगों के मृत होने की खबर सामने आई। इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि के रूप में इस काली पट्टी को अपनी बाजू पर बांधा।
इस खबर की सन्दर्भ में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि जब हमने विमान के क्रैश होने की खबर सुनी, तो हम बेहद दुखी हुए। उस यात्रा में तक़रीबन 40 बांग्लादेशी मुसाफिर शामिल थे। कुछ लोग उसमें हमारे जानने वाले थे, तो कुछ करीबी दोस्त भी थे। यह बेहद दुखद खबर थी। हमारी प्रार्थना उन सभी के साथ हैं और हम आशा करते हैं कि उनके परिवार वाले इस मुश्किल समय का सामना हिम्मत और धैर्य से करें। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ट्विटर अकाउंट पर भी उन सभी यात्रियों को लेकर खबर साझा की गई।
इसे भी पढ़ें: T20 Tri Series: पांचवें मैच में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि हमारी राष्ट्रीय टीम फ़िलहाल श्रीलंका में टी20 त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा है और हम उन सभी यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी भारत के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बाँध कर शोक जताएंगे। इसलिए आज हुए भारत और बांग्लादेश मुकाबले में बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों ने यात्रियों के लिए अपनी बाजू पर काली पट्टी बाँधी थी और उनको श्रद्धांजलि प्रदान की थी। Published 14 Mar 2018, 21:10 ISTThe Bangladesh National Team, currently in Colombo, Sri Lanka for the Nidahas Trophy Tri-nation T20 tournament, will wear black armbands as a mark of respect to the victims of the crash during Wednesday’s match against India at the R. Premadasa Stadium. pic.twitter.com/iwb4U9QS7I
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 13, 2018