T20 Tri Series: पांचवें मैच में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

कोलंबो में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत 176/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 159/6 का स्कोर ही बना सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवारों में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिए। आइये नज़र डालते हैं पांचवें मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: # भारत ने लगातार सातवीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आज तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। # रोहित शर्मा ने अपना 13वां अर्धशतक लगाया और अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के लगाये। इस दौरान रोहित शर्मा (75) भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने युवराज सिंह (74) का रिकॉर्ड तोड़ा। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल (103) के नाम है। # रोहित शर्मा और सुरेश रैना में दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी निभाई और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से दूसरे विकेट की चौथी और कुल मिलाकर 12 वीं शतकीय साझेदारी थी। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से 500 बार बल्लेबाजों ने आउट होने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के आउट होने पर बना। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से 50 बार बल्लेबाज रन आउट हुए हैं और यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बनाया। # मोहम्मद सिराज ने अभी तक अपने पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में 148 रन दिए हैं और यह एक विश्व रिकॉर्ड है। # दिनेश कार्तिक ने टी20 क्रिकेट में 50वीं बार स्टंपिंग अ रिकॉर्ड बनाया और ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ चौथे विकेट'कीपर बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, कुमार संगकारा और कामरान अकमल के नाम था। # रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अभी तक साझेदारी में 876 रन जोड़ लिए हैं और इनकी जोड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में अब दूसरे स्थान पर है।