गॉल में खेले गए पहले एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर सभी को चौंका दिया था। श्रीलंका के लिए ये हार बड़ा झटका देने वाली और इतना ही नहीं, बल्कि मैच के बाद उनके विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के ऊपर 30% मैच फीस का जुर्माना भी लगा है। इसके अलावा उन्हें दो डीमेरिट पॉइंट भी मिले। डिकवेला के ऊपर ये जुर्माना सोलोमन मीरे के खिलाफ की गई स्टंपिंग के कारण लगा है। आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा," निरोशन डिकवेला ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के रिपोर्ट के अनुसार उनपर जुर्माना लगाया गया है और अब इसपर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।" ये घटना ज़िम्बाब्वे की पारी के सातवें ओवर की है, जब ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय की गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में मीरे चूक गए और डिकवेला ने काफी इंतज़ार करने के बाद गिल्लियां बिखेरी। वो बल्लेबाज के क्रीज़ से बाहर होने की ताक थे। मामला तीसरे अंपायर के पास गया, लेकिन मीरे का पैर क्रीज़ के अंदर था और वो बच गए। हालांकि मैच रेफरी ब्रॉड ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और इसे खेल भावना के विपरीत बताया। काफी लोगों का मानना था कि गेंद डेड हो चुकी थी, फिर भी डिकवेला ने इंतज़ार किया और तब स्टंपिंग की। बाद में सोलोमन मीरे ने 112 रनों की शानदार पारी खेली और ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके हराया। इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में केपटाउन में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में कगिसो रबाडा से टकराने के कारण डिकवेला को 3 डीमेरिट पॉइंट मिले थे और उन्हें दो मैचों के लिए प्रतिबंधित भी किया गया था। अब अगर अगले दो सालों में ऐसा कुछ हुआ, तो फिर से डिकवेला के ऊपर प्रतिबन्ध लग सकता है। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा कल होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। वायरल इन्फ्लुएंजा होने के कारण मलिंगा को 48 घंटे आराम करने की सलाह दी गई है। बाएँ हाथ के स्पिनर लक्षण संदकन भी इसी कारण से पहले मैच से बाहर थे।