Ban Lifted from Niroshan Dickwella: श्रीलंका के 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, डिकवेला पर जो तीन सालों के लिए क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने के लिए तीन साल का बैन लगा था, उसे आईसीसी ने हटा दिया है। अब उन्हें फिर से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि उनके ऊपर ये बैन इसी साल अगस्त में लगा था।
(खबर अपडेट हो रही है. .)
Edited by Neeraj Patel