Ban Lifted from Niroshan Dickwella: श्रीलंका के 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, डिकवेला पर जो तीन सालों के लिए क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने के लिए तीन साल का बैन लगा था, उसे हटा दिया है। अब उन्हें फिर से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलने की अनुमति मिल गई है। बता दें कि उनके ऊपर ये बैन इसी साल अगस्त में लगा था।
डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से लगा था बैन
बता दें कि निरोशन डिकवेला से जुड़ा ये मामला लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान सामने आया था। टूर्नामेंट के दौरान उन्हें कथित एंटी-डोपिंग उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके बाद उनके ऊपर तीन साल तक क्रिकेट के किसी प्रारूप में खेलने के लिए बैन लग दिया गया था। ये बैन श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी द्वारा अगस्त 2024 में लगाया गया था।
हालांकि, डिकवेला ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की और मामले से जुड़े कुछ सबूत पेश किए, जिससे पता चले कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया गया था और पहचाने गए पदार्थ से पता चला है कि उसका प्रदर्शन को बढ़ाने से कोई संबंध नहीं था। सफल अपील के बाद डिकवेला पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और उन्हें सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी गई।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आखिरी बार मार्च 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। वह क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। शुरुआती टेस्ट के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने मैच में सिर्फ 7 रन बनाए थे।
डिकवेला ने अपना वनडे डेब्यू नवंबर 2014 में भारत के खिलाफ खेलते हुए किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31.45 की औसत से 1604 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। डिकवेला ने 54 टेस्ट मैचों में 2757 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं, उन्होंने 28 टी20 इंटरेनशनल मैचों में 480 रन बनाए हैं।