Nitish Kumar Reddy fir for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ी राहत मिली है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और पिछले सीजन ही अपने टैलेंट से सभी का ध्यान खींचने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह फिट हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान नीतीश को चोट लगी थी जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे थे। अब उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है और उन्हें IPL में हिस्सा लेने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। रविवार को वह SRH के कैंप से जुड़ जाएंगे और सीजन की तैयारी शुरू करेंगे।
21 साल के नीतीश ने 2023 में ही अपना IPL डेब्यू किया था लेकिन पहले सीजन में उन्हें केवल दो मैच खेलने का ही मौका मिला था। इन दो मैचों में नीतीश को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने पांच ओवर में 54 रन लुटा दिए थे और इसके बाद भी उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। पिछले सीजन उन्होंने कमाल की वापसी की और SRH के बेहतरीन सीजन में 13 मैच खेले। नीतीश ने इस सीजन में 303 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान उन्हें तीन विकेट भी मिले। हालांकि उनकी इकॉनमी 12 के करीब रही।
IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश को कुछ महीनों बाद ही अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। दूसरे ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए भी चर्चा में ले आया गया। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब नीतीश का चयन हुआ तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में नीतीश का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ रहा। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला। दौरे पर उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया था और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। काफी कम समय में नीतीश एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर सामने आए हैं।