नितीश राणा (Nitish Rana) का कहना है कि अगर श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किया जाता है, तो वह मौके का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। केकेआर के लिए आईपीएल में निरंतर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नितीश राणा ने सुर्खियाँ बटोरी थी। श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई भारत की बी टीम को भेजेगी, ऐसे में राणा को भी टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीद है।
फर्स्टपोस्ट के अनुसार नितीश राणा ने कहा है कि अगर आप सफेद गेंद क्रिकेट में मेरे पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को देखें, मैंने हर जगह प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वह आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट। आज या कल मुझे इसका रिवॉर्ड मिलेगा। मैंने अपने खेल और जीवन में मानसिक रूप से कई कौशल शामिल किये हैं। मैंने महसूस किया है कि पिछले दो से तीन वर्षों से मैं बेहतर खेल के कारण खुश रहता हूँ। यह जारी रहना चाहिए।
नितीश राणा को टीम में आने की उम्मीद
नितीश राणा ने यह भी कहा कि यह मेरे दिमाग में है कि मेरा नाम टीम में आना चाहिए और मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा नाम आएगा। केकेआर का यह बल्लेबाज टीम में शामिल होने के बाद बेहतर प्रदर्शन कर मौके को भुनाना भी चाहता है।
प्रदर्शन की बात की जाए, तो राणा ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 2200 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में भी पिछले कुछ सालों से उनके खेल में निरन्तरता देखी गई है। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जुलाई में जाना है। ऐसे में टीम का ऐलान होने में अभी कुछ समय है। टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में बीसीसीआई युवाओं से सजी एक टीम श्रीलंका दौरे पर भेज सकती है।