कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) दो नेगेटिव कोरोना परीक्षणों के बाद केकेआर टीम में शामिल हो गए और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए प्रशिक्षण फिर से शुरू किया है। इससे पहले नितीश राणा का टेस्ट एक बार पॉजिटिव भी आया था। नेगेटिव रिजल्ट के बाद यह टेस्ट पॉजिटिव आया था, इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया था। अब दो बार उनकी टेस्ट रिपोर्ट फिर से की गई और परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें अभ्यास करने की अनुमति मिल गई है।
नितीश राणा ने आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के साथ साल 2016 में किया था। इसके बाद वह दो साल तक इस टीम के साथ ही जुड़े रहे। 2018 में राणा केकेआर की टीम से जुड़े और इस साल उनका चौथा आईपीएल इस टीम के साथ होगा। वह आईपीएल में अब तक 60 मैचों में 1400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
नितीश राणा का बयान
केकेआर के एक वीडियो में नितीश राणा ने कहा कि स्पष्ट रूप से टेस्ट के पॉजिटिव आने की उम्मीद नहीं थी। मैंने सभी तरह की सावधानियां बरती लेकिन उसके बावजूद मैं कोरोना के सम्पर्क में आ गया। जिन प्रोटोकॉलों का मुझे पालन करना था, वह किया। बीसीसीआई के दिशा निर्देश आदि चीजों का पालन मैंने किया था। अंत में अब मैं इससे बाहर हूँ। अब मैं ठीक हूँ और मेरे लिए यह पहला दिन था। मैंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की है और केकेआर में साथियों के साथ जुड़कर खुश हूँ। नितीश राणा ने सभी को कोरोना नियमों का पालन करने और मास्क लगाकर रखने का आग्रह भी किया।
आईपीएल 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के टूर्नामेंट के ओपनर के मुकाबले के साथ शुरू होगा। केकेआर अपना पहला गेम 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। देखना होगा कि इस बार केकेआर का खेल कैसा रहेगा।