Nitish Rana not eligible to play DPL: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान नितीश राणा मुश्किलों में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम को छोड़कर एक बार फिर से दिल्ली की टीम में वापसी की है। राणा ने अब घरेलू क्रिकेट में खुद को दिल्ली के लिए उपलब्ध बता दिया है लेकिन इसके बावजूद वह आगामी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में नहीं खेल पाएंगे। पिछले साल ही शुरू हुए इस T20 लीग के दूसरे सीजन की नीलामी कुछ दिनों में ही होनी है लेकिन राणा इसमें हिस्सा लेने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं।
राणा ने 2023 में दिल्ली छोड़कर उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था। उन्हें यूपी की टीम में कप्तानी भी सौंपी गई थी लेकिन दो सीजन में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। यहां तक की उत्तर प्रदेश में होने वाली टी-20 लीग में भी राणा कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में उन्होंने नया घरेलू सीजन शुरू होने से पहले यूपी की टीम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया और अब दोबारा दिल्ली के लिए खेलने पहुंच गए हैं।
बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, दुर्भाग्य है कि 12 महीने का कूलिंग ऑफ नियम राणा को इस सीजन DPL में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे रहा है। उन्होंने यूपी से अनापत्ति प्रमाण पत्र तो ले लिया है और आधिकारिक तौर पर दिल्ली के लिए खेलने के योग्य भी हैं लेकिन वह DPL में अगले साल ही खेल पाएंगे।
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी अपना राज्य बदलता है तो वह बीसीसीआई के द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए उसी सत्र से ही योग्य हो जाता है। हालांकि राज्यों द्वारा आयोजित होने वाली T20 लीग में खेलने के लिए उसे एक साल का इंतजार करना होता है। यूपी की टीम छोड़कर दोबारा दिल्ली आए हुए राणा को अभी चंद महीने ही हुए हैं और DPL का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में वह अब सीधे अगले सीजन ही इस लीग में खेलने के योग्य होंगे। हालांकि वह रणजी ट्रॉफी और अन्य सभी बीसीसीआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए अभी से योग्य हैं।