Nitish Rana Reacts Riyan Parag RR Capitan IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पहले तीन मैचों में आरआर ने रियान पराग को नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह स्टैंड-इन पर टीम की कमान सौंपी। चोट के कारण संजू सैमसन इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए। रियान की कप्तानी में आरआर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज की।
संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल 2025 में आरआर की कमान संभाली। आरआर ने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आरआर के लिए जीत दर्ज करना काफी अहम होगा। टीम के खिलाड़ी नितीश राणा ने रियान पराग के कप्तान बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आईपीएल 2023 में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे और नितीश ने टीम की कमान संभाली थी। नितीश ने रियान को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर कहा,
"जब मुझे केकेआर का कप्तान बनाया गया, तब मैं 6-7 साल से टीम के साथ जुड़ा था। इससे मुझे बहुत मदद मिली क्योंकि मैं टीम के काम करने का तरीका और माहौल समझता था। अब आरआर के साथ मुझे लगता है कि रियान टीम के सेटअप को मुझसे बेहतर जानते हैं। और मुझे लगता है कि मैनेजमेंट द्वारा यह बिल्कुल सही फैसला था।”
नितीश ने आरआर में अपने कप्तान बनने पर बात की और कहा,
“अगर उन्होंने मुझसे पूछा होता, तो निश्चित रूप से मैं खुशी से कप्तानी स्वीकार कर लेता, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के लिए क्या सही है। मुझे लगता है कि उन्होंने सही फैसला किया।“
बैटिंग पोजिशन में बदलाव पर भी नितीश ने बात की
नीतिश ने इस आईपीएल में अपने अलग-अलग बैटिंग पोजिशन को लेकर भी बात की। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंदों मे 81 रन की अहम पारी खेली। नितीश ने कहा कि मैदान पर चीजें काफी अलग होती हैं। कभी-कभी मैच की स्थिति के हिसाब से चलना पड़ता है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बाएं-दाएं की जोड़ी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। कुछ मैचों में मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला। टीम को मेरी जहां भी जरूरत होती है, मैं उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करता हूं। पहले मैं लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था। फिर तीसरे मैच में मुझसे पूछा गया कि क्या मैं नंबर-तीन पर बल्लेबाजी करूंगा। मैंने हां कहा और मैंने करीब 80 रन बनाए। इसलिए मैं बस वही करने की कोशिश करता हूं जो टीम मुझसे उम्मीद करती है। और मुझे हमेशा इससे कोई दिक्कत नहीं होती।