श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश राणा ने कहा है कि उन्होंने जिस तरह से इस दौरे की प्लानिंग की थी वैसा उनके लिए नहीं गया।
नीतीश राणा ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। कई खिलाड़ियों के आइसोलेशन में होने की वजह से इस मैच में सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ टीम मैदान में उतरी और नीतीश राणा को भी अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। हालांकि वो इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और ज्यादा रन नहीं बना पाए।
नीतीश राणा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो मुकाबले खेले और दोनों ही मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहले मुकाबले में उन्होंने 12 गेंद पर 9 रन बनाए और दूसरे मुकाबले में 15 गेंद पर 6 रन ही बना सके।
नीतीश राणा ने श्रीलंका सीरीज में मिली असफलता के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
नीतीश राणा ने सीरीज के बाद ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा और कहा कि वो लगातार कड़ी मेहनत करते रहेंगे। अपने पोस्ट में नीतीश राणा ने कहा,
जब से मैंने हाथ में बल्ला थामा है तब से मैंने लक से ज्यादा कड़ी मेहनत पर भरोसा जताया है और इससे मुझे कोई रोक नहीं सकता है। कई सारे लोग मुझे जज करेंगे और काफी कुछ कहेंगे लेकिन मैं निराश नहीं हूंगा क्योंकि मुझे पता है कि मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो सीरीज भी हार गए। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 15वें ओवर में 3 विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया। 12 सालों में श्रीलंका ने पहली बार भारत को टी20 सीरीज में हराया है। इससे पहले 2009 में दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। भारतीय टीम में इस बार भी महज 5 बल्लेबाज खेल रहे थे और वे सभी फ्लॉप हो गए।