मैंने शाहरुख सर से बात की थी और...नितीश राणा ने बताया कि वो आईपीएल 2023 में कैसे KKR के कप्तान बने थे

नितीश राणा और शाहरुख खान आईपीेल के दौरान
नितीश राणा और शाहरुख खान आईपीेल के दौरान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान टीम की कप्तानी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें केकेआर की कप्तानी किस तरह से मिली थी। नितीश राणा के मुताबिक उन्होंने टीम के सह-मालिक शाहरुख खान से खुद बात की थी कि उन्हें कप्तान बनाया जाए और इसके बाद उन्हें टीम की कप्तानी मिल गई थी।

दरअसल केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से आईपीएल 2023 का सीजन नहीं खेल पाए थे। इसी वजह से उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हलांकि नितीश की कप्तानी में केकेआर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।

मुझे केकेआर की कप्तानी करने पर गर्व है - नितीश राणा

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान नितीश राणा ने बताया कि उन्हें किस तरह से केकेआर की कप्तानी मिली थी। उन्होंने कहा,

दुर्भाग्य से श्रेयस अय्यर इंजरी का शिकार हो गए थे। कैंप में कुछ दिक्कतें चल रहीं थीं, क्योंकि श्रेयस जैसे सीनियर खिलाड़ी को रिप्लेस करना आसान नहीं होता है, इसलिए किसी को आगे बढ़कर वो जिम्मेदारी लेनी थी। मैंने जाकर कोच चंदू सर और सीईओ वेंकी सर से बात की थी। मैंने शाहरुख खान सर से भी बात की थी कि मैं कप्तान बनना चाहता हूं। कई सारी चीजें मुझसे पूछी गईं। मुझे कहा गया कि टीम नहीं चाहती है कि मेरे ऊपर बिना किसी वजह के कोई दबाव पड़े। मैंने उनसे कहा कि मुझे प्रेशर पसंद है और मैं क्रिकेट इन्हीं चीजों के लिए खेलता हूं। ये सारी चीजें मेरे फेवर में गईं और मुझे कप्तानी मिली। मुझे काफी गर्व है कि इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी को लीड करने का मौका मिला।

आपको बता दें कि केकेआर ने श्रेयस अय्यर को फिर से कप्तान बना दिया है और नितीश राणा को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now