Nitish Reddy Father Big Statement on Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा अभी तक काफी शानदार साबित हुआ है। मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया जीत को हासिल करने की रेस में अभी बनी हुई है।
मैच के तीसरे दिन जब नितीश रेड्डी ने इस बड़े कारनामे को किया, तो उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे। बेटे के शतक को देखकर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। वहीं, इस मैच के दौरान रेड्डी के पिता को भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर से मुलाकात करने का मौका मिला। युवा खिलाड़ी के पिता ने अब सुनील गावस्कर से मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि वह 'क्रिकेट के भगवान' हैं।
चौथे दिन लंच ब्रेक के दौरान नितीश रेड्डी के पिता गावस्कर और रवि शास्त्री से बातचीत करने के लिए मिले। तभी मुत्यालु रेड्डी ने गावस्कर के पैर छुए, जिससे गावस्कर अभिभूत हो गए। इस मुलाकात के बारे में बात करते हुए मुत्यालु रेड्डी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
हम जानते हैं कि हम कौन हैं और कहां से आए हैं। मैं एक छोटे से शहर से आता हूं। अगर मैं अपने छोटे से क्षेत्र से बाहर निकलूं तो कोई मेरा नाम नहीं जानता। लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया में लोग सेल्फी मांग रहे हैं। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश और गौरवान्वित हूं। जब मैंने अपने बेटे के शतक लगाने के अगले दिन सुनील गावस्कर को देखा, तो मैं खुद को रोक नहीं सका। मुझे उचित तरीके से नमस्कार करना था और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना था।
गावस्कर क्रिकेट के भगवान जैसे हैं- मुत्यालु रेड्डी
नितीश के पिता ने कहा कि अगर उनका बेटा उनके साथ होता तो वे उसे सुनील गावस्कर के पैर छूने के लिए कहते। उन्होंने सुनील गावस्कर को खेलते हुए देखने और उनके हर चौके पर ताली बजाने के अनुभवों को भी याद किया।
भारतीय लीजेंड के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गावस्कर क्रिकेट के भगवान की तरह हैं। चाहे वह सचिन तेंदुलकर हों या गावस्कर या एमएसके प्रसाद या राहुल द्रविड़, हर कोई उन्हें भगवान की तरह देखता है। जिस क्षण मैंने उन्हें देखा, मुझे लगा जैसे मैंने भगवान को देख लिया है, इसलिए मैंने उनका आशीर्वाद मांगा। मैंने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया।