Nitish Reddy likely to make his debut in Perth: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इन दिनों मैदान में जबरदस्त प्रैक्टिस कर रही है और इसी बीच टीम इंडिया मैनेजमेंट ने एक बहुत ही खास चाल चलने की तैयारी में है।
टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी को पर्थ में होने वाले मैच में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले टेस्ट मैच में नितीश को टेस्ट कैप देने की तैयारी कर ली है।
नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट डेब्यू कैप मिलना तय
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने 3 प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी और यहां की पिच के बाउंस और पेस को देखते हुए नितीश रेड्डी को उतार सकती है और वो टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते नजर आ सकते हैं। । इस दौरे पर नितीश रेड्डी टीम इंडिया के लिए एकमात्र पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उन्हें यहां पहले ही टेस्ट मैच में मौका मिलना तय दिख रहा है। रेड्डी ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ टी20 मैच खेले हैं लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर रेड बॉल क्रिकेट में अपनी काबिलियत नहीं दिखाई है।
रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाले इस पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा का पहले टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ पाना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उपकप्तान बुमराह को कप्तानी सौंप सकती है। इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी विभाग में बुमराह के साथ ही मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मौका मिलना तय है। टीम के साथ हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज भी होंगे। लेकिन बुमराह के साथ सिराज और आकाशदीप का दावा मजबूत नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ पहले मैच में नजर आएगी।