बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जहाँ जीवन का खतरा हो, उस स्थिति में क्रिकेट के बारे में नहीं सोचा जा सकता। दादा की इस प्रतिक्रिया से ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस से भारत में स्थिति जल्दी ठीक नहीं हुई, तो आईपीएल भी रद्द हो सकता है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए दादा ने कहा कि जर्मनी और भारत की सामाजिक सच्चाई अलग है इसलिए भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट नहीं होगा। जर्मन फुटबॉल लीग शुरू होने की खबरों के चलते उन्होंने ऐसा कहा। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जान का जोखिम हो, तो क्रिकेट को पीछे रखना चाहिए। गांगुली ने कहा कि अगर और लेकिन काफी हैं लेकिन मुझे लगता है कि इन्सान की जान की बात आए, तो क्रिकेट नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
गौरतलब है कि हरभजन सिंह भी दादा से पहले कुछ इसी तरह का बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जीवन पहले है और क्रिकेट बाद में। इस समय क्रिकेट के बारे में बात ही नहीं होनी चाहिए। भज्जी ने यह भी कहा था कि आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप इस साल नहीं होगा तो क्या फर्क पड़ जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के खात्मे पर पूरा ध्यान होना चाहिए।
आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन दादा के इस बयान से समझा जा सकता है कि चीजें पूरी तरह ठीक नहीं होने पर आईपीएल नहीं होगा। फ़िलहाल भारत में कोरोना वायरस के बीस हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। हर दिन यह संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में क्रिकेट सहित कोई भी खेल संभव नजर नहीं आता है।