भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी 2-1 से आगे चल रही है। आज इस सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मुकाबला जेनरेटर के भरोसे पर होगा और इसके पीछे एक खास वजह सामने आई है।
दरअसल, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर 3.16 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसकी वजह से 5 साल पहले ही स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। यहां 2009 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध करने पर एक अस्थाई कनेक्शन स्थापित किया गया था लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और बॉक्स को कवर करता है। ऐसे में मैच के दौरान फ्लडलाइट जलाने के लिए जेनरेटर का इस्तेमाल करना होगा।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर ग्रामीण मंडल के प्रभारी अशोक खंडेलवाल ने बताया कि सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के अस्थाई बिजली कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है जिसे स्वीकार भी कर लिया गया था लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है।
रायपुर का शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम भारत का महत्वपूर्ण इंटरनेशनल स्टेडियम है। इस स्टेडियम का उद्धघाटन साल 2008 में हुआ था। बनने के बाद से यहां भारतीय टीम समेत इंडियन प्रीमियर लीग के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस स्टेडियम का रखरखाव पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग के द्वारा किया जाता है। इसके अलावा स्टेडियम में होने वाले किसी तरह की खर्च की जिम्मेदारी खेल विभाग पर है। हालांकि बिजली बिल के भुगतान को लेकर दोनों विभाग में कई बार विवाद हो चुका है और दोनों विभाग एक-दूसरे पर बिल नहीं चुकाने को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। वहीं, बिजली कंपनी ने पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग दोनों को कई बार बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजा है लेकिन भुगतान नहीं हुआ।