भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद एम एस धोनी (MS Dhoni) को याद किया है। गौतम गंभीर ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की और कहा कि उनके जैसा कप्तान दोबारा टीम को नहीं मिलेगा।
एम एस धोनी की अगर बात करें तो वो भारत के सबसे सफल कप्तान थे। ऐसी कोई ट्रॉफी नहीं जो अपने करियर में उन्होंने जीती ना हो। एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने सबसे पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उसके बाद टीम ने 2011 में वनडे का वर्ल्ड कप जीता और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल भी अपने नाम किया। टेस्ट मैचों में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा रहा था।
एम एस धोनी जैसा कप्तान नहीं मिलेगा - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक एम एस धोनी जैसा कप्तान मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'कोई आएगा और रोहित शर्मा से शायद ज्यादा दोहरे शतक लगा देगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा देगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भारतीय कप्तान आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीत पाएगा।'
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए नॉकआउट एक बड़ी समस्या बनी रही है। टीम हर बार यहीं पर आकर चूक जाती है। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। अब 2022 में भी टीम इंडिया एक बार फिर सेमीफाइनल में आकर हार गई।