IND A V NZ A: बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से सीरीज के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

विशाखापट्टनम में पिछले कुछ दिनों से बारिश और खराब आउटफील्ड ने भारत 'A' और न्यूजीलैंड 'A' के बीच चल रही सीरीज का कार्यक्रम खराब कर दिया है। पहले दो दिनों में बारिश के बाद पहला अनाधिकृत वन-डे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद रविवार को भी आउटफील्ड खराब होने के कारण दूसरे वन-डे को मंगलवार को कराने का निर्णय लिया गया है।

नए कार्यक्रम के मुताबिक़ मंगलवार को खेला जाने वाला मैच 11 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा चौथा और पांचवां वन-डे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 और 15 अक्टूबर को ही खेला जाएगा। सभी मैच विशाखापट्टनम में ही होने हैं। हालांकि रविवार को बारिश नहीं हुई लेकिन आउटफील्ड में कोई सुधार नहीं हुआ।

सुबह सूरज निकलने के बाद उम्मीद यही की जा रही थी कि मैच हो पाएगा लेकिन ड्रेनेज सिस्टम से बारिश का पानी मैदान से बाहर नहीं निकल पाया और आउटफील्ड खराब स्थिति से ठीक नहीं होने के बाद मैच अधिकारियों ने इसे आगे कराने का निर्णय लिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now