आईपीएल 2022 (IPL) में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने बताया कि क्रिकेट में उनके आइडल कौन हैं। उमरान मलिक के मुताबिक उन्होंने कभी भी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस को फॉलो नहीं किया, बल्कि वो शमी और भुवनेश्वर कुमार को फॉलो करते हैं।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो अपनी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से उन्होंने आईपीएल में सबको काफी प्रभावित किया। आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए। वो आईपीएल इतिहास के एक सीजन में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं। इस सीजन वो ओवरऑल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
उन्होंने बीते सीजन 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा मलिक ने गति के साथ ही अपनी लाइन और लेंथ में भी सुधार किया और लगातार विकेट चटकाए। मलिक की प्रभावशाली गेंदबाजी को देखने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया और उनका चयन साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया।
मैं केवल बुमराह, शमी और भुवनेश्वर कुमार को फॉलो करता था - उमरान मलिक
कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था कि उमरान मलिक को देखकर उन्हें वकार यूनिस की याद आती है। हालांकि उमरान के मुताबिक उन्होंने कभी भी वकार को फॉलो नहीं किया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा,
मैंने वकार यूनिस को कभी फॉलो नहीं किया। मेरा एक्शन नैचुरल है। मेरे आइडल जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार हैं। जब मैं टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहा था तो उनको फॉलो किया करता था।