फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तुलना में देश के लिए खेलने को प्राथमिकता बताते दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान 

राशिद खान ने पहले देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देने की बात कही है
राशिद खान ने पहले देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देने की बात कही है

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को छोटे प्रारूप के माहिर गेंदबाजों में शुमार किया जाता है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को दुनिया भर में होने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में चुना जाता है। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में भी राशिद खेलते हुए नजर आये थे लेकिन उन्हें टूर्नामेंट को अपनी राष्ट्रीय टीम की वजह से बीच में ही छोड़ कर आना पड़ा। इस बीच राशिद ने स्पष्ट किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने देश के लिए खेलना रहेगी और इसके बाद ही वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलेंगे।

पीसीएल के आखिरी चरण में राशिद ने अपनी टीम लाहौर कलंदर्स का साथ छोड़ दिया था और वह बांग्लादेश के दौरे पर अफगानिस्तान की टीम से जुड़ गए थे। ख़बरें आई थी कि राशिद फाइनल के लिए वापस आएंगे लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद ट्वीट करते हुए इन ख़बरों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था।

मैं जो भी हूँ अफगानिस्तान टीम की वजह से हूँ - राशिद खान

राशिद ने अफगानिस्तान के लिए खेलने को प्राथमिकता बताते हुए कहा,

यह काम के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय ड्यूटी के बारे में है। आप राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा करते हैं या नहीं, यह नियंत्रण में नहीं है। लेकिन मैं जहाँ भी जाऊंगा मैं राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए उपलब्ध रहूंगा।

जब मेरी राष्ट्रीय टीम दौरे पर होती है तो मुझे वहां रहना होता है और मुझे खेलने के लिए तैयार रहना होता है। यह इस बारे में नहीं है कि मैं प्रभावी हूं या नहीं, मेरी उपस्थिति सभी युवाओं को संदेश देगी कि इससे बड़ी कोई चीज नहीं है। आपको इसे ही सर्वोपरि मानना होगा। मैं आज जो भी हूँ अपनी अफगानिस्तान टीम की वजह से हूँ। अगर अफगानिस्तान टीम नहीं होती, मुझे नहीं पता मैं कहाँ होता। अफगानिस्तान ने मुझे नाम और सम्मान दिया है और मुझे इसका आदर करते हुए अपनी टीम के लिए हर समय कहीं भी उपलब्ध रहना होता है।

Quick Links