"अगर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती तो इसका मतलब ये नहीं कि वो खराब कप्तान हैं"

India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड (Clive Lloyd) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोहली को एक जबरदस्त कप्तान बताया है। क्लाइव लायड के मुताबिक अगर विराट कोहली ने कोई आईसीसी का टाइटल नहीं जीता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो खराब कप्तान बन गए हैं।

क्लाइव लायड ने विराट कोहली को टी20 का एक बेहतरीन कप्तान बताया है। न्यूज नाइन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

विराट कोहली ने कई सालों तक भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने भले ही वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता लेकिन इससे वो खराब कप्तान नहीं बन जाते हैं। उन्होंने इंडियन टीम की काफी सेवा की है और आने वाले सालों में भी करते रहेंगे। लोग उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो विराट कोहली की बेस्ट बल्लेबाजी देखेंगे।

भारतीय टीम जबरदस्त तरीके से वापसी करेगी - क्लाइव लायड

उन्होंने भारत की वर्तमान टीम को बेहतरीन टीमों में से एक बताया। क्लाइव लायड के मुताबिक अगले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जबरदस्त तरीके से वापसी करेगी। उन्होंने आगे कहा,

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में भारत ने बेहतर नहीं खेला लेकिन इसके बावजूद वो एक बेहतरीन टीम हैं। भारत ने वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी शानदार क्रिकेट खेली है और मुझे पूरा भरोसा है कि अगले साइकल में वो जबरदस्त वापसी करेंगे।

आपको बता दें कि विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। अब उनकी जगह पर रोहित शर्मा को अगला कप्तान बनाया गया है।

Quick Links