Kyle Mayers Gives 30 Runs in 20th Overs: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशल की टक्कर रंगपुर राइडर्स के साथ हुई। सिलहट में खेले गए इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने मैच की आखिरी गेंद पर 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। टीम की ओर से इस जीत के हीरो नुरुल हसन रहे। पहले खेलते हुए फॉर्च्यून बरिशल ने पूरे ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। जवाबी पारी में रंगपुर ने इस टारगेट को आखिरी गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
काइल मेयर्स ने 20वें ओवर में लुटाए 30 रन
काइल मेयर्स की गेंदबाजी के दौरान जमकर धुनाई हुई और वह टीम की हार का कारण बने। टारगेट का पीछा करते हुए रंगपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एलेक्स हेल्स सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सैफ हसन भी सिर्फ 22 रन का योगदान दे पाए। हालांकि, 3 विकेट गिरने के बाद इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
लेकिन 171 के स्कोर तक ये दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और ऐसा लगा कि रंगपुर इस मैच को नहीं जीत पाएगी। इसके बाद रंगपुर टीम के कप्तान नुरुल हसन का जलवा देखने को मिला। 20वें ओवर में रंगपुर को जीत के लिए 26 रन की दरकार थी और उसके हाथ में 3 विकेट थे।
बरिशल की ओर ये ओवर काइल मेयर्स ने किया। नुरुल हसन ने मेयर्स के स्वागत छक्के के साथ किया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर दो चौके जमाए। फिर आखिरी तीन गेंदों पर नुरुल हसन ने एक छक्का और दो छक्कों और लगाए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। हसन ने इस ओवर में कुल 30 रन बटोरे।
काइल मेयर्स ने बल्ले से दिखाया दम
मैच की शुरुआत में तमीम इकबाल की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत काफी शानदार रही थी। तमीम (40) और शांतो (41) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इन दोनों के विकेट कमरुल इस्लाम ने हासिल किए। इसके बाद तीन नंबर पर काइल मेयर्स बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। LSG के पूर्व खिलाड़ी मेयर्स ने 29 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद फॉर्च्यून बरिशल 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाने में सफल रही।