आयरलैंड के डब्लिन में खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बांग्लादेश के 257/9 के जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ये इस त्रिकोणीय श्रृंखला में लगातार दूसरी जीत है और अब उनके दो मैचों में 8 अंक हो गये हैं। बांग्लादेश और आयरलैंड के दो-दो मैचों के बाद दो-दो अंक हैं। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (52 रन एवं 2 विकेट) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश की तरफ से पहले विकेट के लिए सौम्य सरकार (61) ने तमीम इकबाल (23) के साथ 72 रन जोड़े और टीम को बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को नियमित अन्तराल पर झटके देना शुरुआ किया और इसी वजह से मुशफिकुर रहीम (55) और महमुदुल्लाह (51) की बढ़िया पारियों के बावजूद बांग्लादेशी टीम 257/9 का स्कोर ही बना सकी। मोसद्देक होसैन ने भी 41 रनों की उम्दा पारी खेली थी। कीवी टीम की तरफ से हैमिश बेनेट ने सिर्फ 31 रन देकर 3 विकेट लिए। जेम्स नीशम और इश सोढ़ी ने 2-2 और पिछले मैच के हीरो मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में कप्तान टॉम लैथम (54) ने पहले विकेट के लिए ल्युक रोंकी (27) के साथ 39 रन जोड़े। बांग्लादेश की टीम वैसे न्यूजीलैंड को खुलकर नहीं खेलने दे रही थी और 31वें ओवर में स्कोर 147/4 था। लैथम और रोंकी के अलावा जॉर्ज वर्कर (17) और रॉस टेलर (25) पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से जेम्स नीशम ने नील ब्रूम (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 80 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने 14 रनों के अंदर फिर दो विकेट भी लिए, लेकिन जीत उनसे काफी दूर निकल चुकी थी। न्यूजीलैंड की जीत के समय कॉलिन मुनरो (16) और मिचेल सैंटनर (5) नाबाद थे। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और रूबल होसैन ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने भी 1 विकेट लिया, वैसे उन्होंने अपने 6.3 ओवर में ही 58 रन भी दे डाले। श्रृंखला का अगला मैच 19 मई को आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 257/9 (सौम्य सरकार 61, रहीम 55, महमुदुल्लाह 51, हैमिश बेनेट 3/31) न्यूजीलैंड: 258/6 (टॉम लैथम 54, जेम्स नीशम 52, मुस्ताफिजुर 2/33)