त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराया

डब्लिन के खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने मेजबान आयरलैंड को 51 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड के 289/7 के जवाब में आयरलैंड की टीम 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की तरफ से नियाल ओ'ब्रायन ने अपना पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। श्रृंखला का पहला मैच आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन तीन अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 289/7 का मजबूत स्कोर बना दिया। ल्युक रोंकी (37) और कप्तान टॉम लैथम (15) 10 ओवर के अंदर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद अनुभवी रॉस टेलर और जॉर्ज वर्कर ने टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पारी को असली तेज़ी दी नील ब्रूम ने, जिन्होंने 63 गेंदों में 79 रन बनाये। ब्रूम ने जेम्स नीशम (30) के साथ 79 रन जोड़े और टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। आयरलैंड की तरफ से टिम मुर्टाघ और बैरी मैकार्थी ने 2-2 और पीटर चसे एवं केविन ओ'ब्रायन ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को 26 के स्कोर तक दो बड़े झटके लग चुके थे और पॉल स्टर्लिंग (14) एवं कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (12) पवेलियन में थे। नियाल ओ'ब्रायन ने एंडी बैलबर्नी के साथ टीम को संभाला और 20 ओवर तक आयरलैंड का स्कोर 93/2 था। यहाँ बारिश आ गई और डकवर्थ-लुईस में आयरलैंड 9 रनों से पीछे थी। हालांकि मैच फिर शुरू हो गया और ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई। आयरलैंड इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाता रहा और नियाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। बैलबर्नी ने 36 और गैरी विल्सन ने 30 रन बनाये, लेकिन 39वें ओवर में आयरलैंड का स्कोर जब 212/5 था तो उनके जीत की चर्चाएं होने लगी थी। वैसे न्यूजीलैंड ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और अगले 26 रनों के अंदर ये बचे हुए 5 विकेट गिर गए। नियाल ओ'ब्रायन (109) अपना शतक बनाकर आउट हुए और इसके बाद कीवी टीम की जीत सिर्फ एक औपचारिकता थी। सैंटनर के 5 विकेटों के अलावा अपना पहला मैच खेल रहे दो गेंदबाज - स्कॉट कुग्गेलिन ने 3 और सेथ रैंस ने 1 विकेट लिया। इश सोढ़ी को भी एक सफलता मिली। आयरलैंड के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। सिमी सिंह ने इस मैच में आयरलैंड के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। श्रृंखला का तीसरा मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 17 मई को खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 289/7 (नील ब्रूम 79, रॉस टेलर 52, जॉर्ज वर्कर 50) आयरलैंड: 238 (नियाल ओ'ब्रायन 109, मिचेल सैंटनर 5/50)