इंग्लैंड की टीम क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त अब 231 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान जो रूट 30 और डेविड मलान 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी आज 278 रनों पर खत्म हुई और इंग्लैंड को 29 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हुई। कल के स्कोर 192/6 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 86 रन और जोड़े। बीजे वाटलिंग 85 रन बनाकर आउट हुए, वहीं टिम साउदी ने निचले क्रम में 50 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने महज 48 गेंदों पर ये 50 रन बनाए। नील वैगनर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 54 रन देकर 6 और जेम्स एंडरसन ने 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसे भी पढ़ें: SAvAUS: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी कर हासिल की बड़ी बढ़त दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक एक बार फिर फ्लॉप रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। 24 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद मार्क स्टोनमैन और जेम्स विंस ने 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसी दौरान विंस और स्टोनमैन ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद ये बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं सके। जेम्स विंस 76 और मार्क स्टोनमैन 60 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान जो रूट और डेविड मलान अभी क्रीज पर टिके हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने की जिम्मेदारी होगी। न्यूजीलैंड के लिए अभी तक दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट 2 और टिम साउदी 1 विकेट चटका चुके हैं। वहीं कीवी टीम जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटना चाहेगी। इंग्लैंड, पहली पारी: 307, दूसरी पारी 202/3 (जेम्स विंस 76, मार्क स्टोनमैन 60, ट्रेंट बोल्ट 38/2) न्यूजीलैंड, पहली पारी: 278 (बीजे वाटलिंग 85, स्टुअर्ट ब्रॉड 54/6 )