जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 134 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 401 रनों की हो गई है। डीन एल्गर 39 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 221 रन पर समाप्त हुई तथा दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में कल के स्कोर 110/6 से आगे खेलते हुए आज पैट कमिंस (50) और टिम पेन (62) के अर्धशतकों की बदौलत शुरूआती एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। कमिंस अपी फिफ्टी पूरी करने के बाद केशव महाराज की गेंद पर पैडल स्वीप के प्रयास में पगबाधा हुए। इसके बाद पेन को निचले क्रम के बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला लेकिन वे खेलते रहे। लंच के बाद आते ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 221 रनों पर खत्म हुई। टिम पेन सबसे अंत में आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त हासिल हुई। मेजबान टीम की तरफ से फिलैंडर, रबाडा और महाराज ने 3-3 विकेट झटके। इसे भी पढ़ें: NZvENG, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर, बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को एडेन मार्करम और डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ शानदार शुरुआत दिलाई। पहली पारी के शतकवीर मार्करम (37) को कमिंस ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अमला (16) लायन ने अपना शिकार बनाया। कुछ देर बाद एबी डीविलियर्स भी 6 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर विकेटों के पीछे लपके गए। इस वक्त दक्षिण अफ्रीका का कुल स्कोर 94 रन था। वहां से एल्गर और फाफ डू प्लेसी ने पारी संभाली और दिन का खेल समाप्त होने तक कुल स्कोर 3 विकेट रन पर पहुंचाते हुए बढ़त को 401 रन दिया। ऑस्ट्रलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 2 तथा नाथन लायन ने 1 विकेट झटका। संक्षिप्त स्कोर दक्षिण अफ्रीका: 488/10, 134/3 ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 221/10