हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक अपनी पहली पारी में संभलकर खेलते हुए 67/0 रन बना लिये थे। दिन के खेल की समाप्ति तक दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (42*) और जीत रावल (25*) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे। इससे पहले मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 314 रनों पर समेट दिया था। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन विकेट-कीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (90) ने बनाए। उन्होंने अपनी इस तेज़ पारी में 118 गेंदों का सामना किया, जिसमे उन्होंने 11 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के जमाए। इससे पिछले टेस्ट मैच में भी डी कॉक (91) रन पर आउट हो गए थे और अपने शतक से चूक गए थे। यह भी देखें: हैमिल्टन टेस्ट में टॉम लाथम ने फाफ डू प्लेसी का चमत्कारी अंदाज़ में कैच पकड़कर क्रिकेट जगत को किया हैरान उनके अलावा बल्लेबाज़ हाशिम अमला (50) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी के अलावा कगिसो रबाडा (34), टेम्बा बवुमा (29) और जीन पॉल डुमिनी (20) ने भी रन बनाकर अच्छा योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी को मिले, उन्होंने 4 दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा नील वेगनर को 3, कॉलिन डी ग्रैंडहोम को 2 तथा स्पिनर मिचेल सेंटनर को 1 विकेट हासिल हुआ। इससे पहले मैच के पहले दिन हालांकि बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 41 ओवरों का ही खेल हो पाया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 123/4 का स्कोर बना लिया था, जहां हाशिम अमला ने अर्धशतक लगाकर टीम को शुरूआती झटकों से संभाल लिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टीफन कुक की जगह थ्युनिस डी ब्रुइन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका 0-1 से आगे चल रहा है। जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेटों से पराजित किया था।