न्यूजीलैंड का दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान

कीवी टीम घरेलू सीरीज में दो टेस्ट खेलेगी
कीवी टीम घरेलू सीरीज में दो टेस्ट खेलेगी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किये गए हैं। भारत दौरे पर भी वह मुंबई टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। यह पहली बार होगा जब टॉम लैथम पूरी सीरीज में टीम को लीड करेंगे।

कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि घर में वापस आना अच्छा है। इस सीरीज के लिए केन का उपलब्ध नहीं होना निश्चित रूप से निराशाजनक है, लेकिन जैसा कि हमने भारत में देखा, वह आराम की की अवधि से गुजर रहे हैं।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविन्द्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।

इंग्लैंड में अपने टेस्ट पदार्पण से प्रभावित होने के बाद, डेवोन कॉनवे नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हाथ की चोट के कारण कुछ सप्ताह अलग रहने के बाद टीम में लौट आए। भारत दौरे पर कॉनवे को खेलने का मौका नहीं मिला था। उनके आने से टीम को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। हालांकि केन विलियमसन की कमी भी उनको खलेगी।

ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने भारत में दो मैचों की सीरीज में आराम करने के बाद घरेलू श्रृंखला के लिए वापसी की। एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये थे लेकिन उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।

बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड पहुँचने के बाद दो बार क्वारंटीन की अवधि से गुजर चुकी है। स्पिन कोच रंगना हेराथ के कोरोना संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने मेहमान टीम को फिर से क्वारंटीन में भेजा था। अब सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma