बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किये गए हैं। भारत दौरे पर भी वह मुंबई टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। यह पहली बार होगा जब टॉम लैथम पूरी सीरीज में टीम को लीड करेंगे।कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि घर में वापस आना अच्छा है। इस सीरीज के लिए केन का उपलब्ध नहीं होना निश्चित रूप से निराशाजनक है, लेकिन जैसा कि हमने भारत में देखा, वह आराम की की अवधि से गुजर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीमटॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविन्द्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।इंग्लैंड में अपने टेस्ट पदार्पण से प्रभावित होने के बाद, डेवोन कॉनवे नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हाथ की चोट के कारण कुछ सप्ताह अलग रहने के बाद टीम में लौट आए। भारत दौरे पर कॉनवे को खेलने का मौका नहीं मिला था। उनके आने से टीम को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। हालांकि केन विलियमसन की कमी भी उनको खलेगी। BLACKCAPS@BLACKCAPSWith regular captain Kane Williamson ruled out with an elbow injury, @Tomlatham2 will lead the side for an entire Test series for the first time, having stepped in to fill the role on four previous occasions. More Info | on.nzc.nz/3ee51BC #NZvBAN9:30 AM · Dec 22, 202133722With regular captain Kane Williamson ruled out with an elbow injury, @Tomlatham2 will lead the side for an entire Test series for the first time, having stepped in to fill the role on four previous occasions. More Info | on.nzc.nz/3ee51BC #NZvBAN https://t.co/j6ZsYzsJkqट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने भारत में दो मैचों की सीरीज में आराम करने के बाद घरेलू श्रृंखला के लिए वापसी की। एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किये थे लेकिन उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड पहुँचने के बाद दो बार क्वारंटीन की अवधि से गुजर चुकी है। स्पिन कोच रंगना हेराथ के कोरोना संक्रमित होने के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने मेहमान टीम को फिर से क्वारंटीन में भेजा था। अब सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है।