NZ vs IND : भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों का वनडे डेब्यू, न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

NZ vs IND - 1st ODI Auckland Toss
NZ vs IND - 1st ODI Auckland Toss

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs IND) का पहला मैच ऑकलैंड में है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की तरफ से आज दो गेंदबाज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। पहले वनडे की प्लेइंग XI में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को शामिल किया गया। यह दोनों भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 248वें और 249वें खिलाड़ी बने।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 110 वनडे खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम 55-49 से आगे है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच रद्द हुए हैं और एक मैच टाई हुआ है। पिछली बार न्यूजीलैंड के दौरे पर भारत को वनडे सीरीज में मेजबानों ने 3-0 से बुरी तरह हराया था। गौरतलब है कि यह वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।

NZ vs IND पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे, फिन एलन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने

भारत

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

Quick Links

App download animated image Get the free App now