Create

NZ vs IND : "शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर खेल सकते थे"- भारत की हार के बाद आई प्रतिक्रिया 

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI Match

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (NZ vs IND) के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था। शार्दुल बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए और गेंदबाजी में भी काफी महंगे रहे। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि टीम इंडिया पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को उतार सकती थी। उनके मुताबिक दोनों ही गेंदबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन चाहर नई गेंद से ज्यादा प्रभावी हो सकते थे।

शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला और आखिरी ओवर में दो गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाया। हालाँकि, गेंद से उन्होंने अच्छी शुरुआत की और भारत को पहली सफलता दिलाई थी लेकिन इसके बाद उनकी गेंदों पर काफी रन आये। उन्होंने नौ ओवर की गेंदबाजी में सात की खराब इकॉनमी से 63 रन खर्च कर दिए और महज एक ही सफलता हासिल कर पाए। इस दौरान अपने एक ओवर में उन्होंने 25 रन खर्च कर दिए और यहीं से मोमेंटम मेजबान टीम की तरफ शिफ्ट हो गया।

शार्दुल की तुलना में दीपक के पास विकेट लेने की काबिलियत ज्यादा है - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि किस तरह दीपक चाहर शार्दुल से बेहतर हैं। उन्होंने कहा,

मेरे लिए शार्दुल अब भी 50-50 हैं। मुझे लगता है कि दीपक चाहर खेल सकते थे क्योंकि उनके पास थोड़ी अधिक विकेट लेने की क्षमता है और दोनों जो बल्लेबाजी प्रदान करते हैं वह लगभग समान है। मेरी राय में, वह मैदान में थोड़े धीमे लग रहे थे।

गौरतलब है कि भारतीय टीम को पहले वनडे में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर 306/7 का स्कोर बनाया था लेकिन कीवी टीम के लिए टॉम लैथम और केन विलियमसन की जोड़ी ने धाकड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 48वें ओवर में जीत दिला दी। इस तरह न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment