ऋषभ पंत को ओपन इसलिए कराया जा रहा है ताकि वो भी रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज बन सकें, पूर्व क्रिकेटर ने दी प्रतिक्रिया

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपन कराया गया था। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत से आखिर ओपन क्यों कराया जा रहा है और इसके पीछे क्या बड़ी वजह है।

ऋषभ पंत और इशान किशन की जोड़ी से दूसरे टी20 में भले ही ओपन कराया गया लेकिन ये जोड़ी उतनी ज्यादा सफल नहीं रही। ऋषभ पंत 13 गेंद पर सिर्फ छह रन ही बना सके और उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। उनसे उम्मीद की गई थी कि वो पावरप्ले में आकर ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाएंगे। वहीं इशान किशन की बात करें तो उन्होंने भी 31 गेंद पर सिर्फ 36 रन ही बनाए और धुआंधार बैटिंग नहीं कर सके।

ऋषभ पंत के ओपनिंग पोजिशन को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया

तीसरे टी20 मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत के पोजिशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ऋषभ पंत के लिए ये काफी अहम मुकाबला है। सच्चाई ये है कि आप उन्हें ओपन इसलिए करा रहे हैं क्योंकि वो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वो अपनी बेस्ट पारी शायद इसी पोजिशन पर खेल पाएं, जैसा हमने रोहित शर्मा के साथ किया था। क्या हम ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर हम आश्वस्त हैं कि रोहित शर्मा बेस्ट ओपनर हो सकते हैं। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज का एक मुकाबला जीत चुकी है और ये मैच जीतने पर वो सीरीज अपने नाम कर लेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वो वापसी करें। भारतीय टीम की अगर बात करें तो एक बार फिर निगाहें ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर होंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications