NZ vs IND पहले T20 मुकाबले में टॉस में हुई देरी, जानिए वजह 

स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन (PIC - BLACKCAPS)
स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन (PIC - BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच आज से शुरू हो रही 3 मैचों की T20I सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे टॉस का समय निर्धारित था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस अभी तक नहीं हो पाया है। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या T20 टीम की अगुवाई करने वाले हैं। भारतीय स्क्वाड में शुभमन गिल, इशान किशन, उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे युवाओं को शामिल किया गया है।

बारिश अभी भी जारी है और टॉस को लेकर अभी कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि कब होगा। दर्शक चाहेंगे कि उन्हें इन दो टीमों के बीच एक्शन जरूर देखने को मिले।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड से अपने कनेक्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में शुभमन गिल को अपना पहला मुकाबला खेलने को मिल सकता है। उन्होंने मैच के पहले न्यूजीलैंड से अपने खास लगाव को लेकर बात की। गिल ने कहा :

मैं यहां अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए आया था। 2019 में यहां अपना वनडे डेब्यू किया। न्यूजीलैंड में वापस आना अच्छा है, अच्छा लग रहा है। जब भी मुझे पता चलता है कि मैं न्यूजीलैंड जा रहा हूं तो यह मुस्कान लाता है।

इसके अलावा गिल ने छक्के मारने को लेकर कहा,

मैंने हमेशा महसूस किया है कि छक्के मारना ताकत पर नहीं, टाइमिंग पर निर्भर है। अगर मुझे टाइमिंग सही मिल रही है, तो मुझे पता है कि मैं छक्के मार सकता हूं। मैं कम डॉट गेंदें खेलना चाहता हूं और सिंगल और डबल पर भी ध्यान देता हूं।

आपको बता दें कि इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक का नाम भारतीय टीम में शामिल नहीं है। यह उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ पंत को सीरीज के सभी मैच खेलने को मिलेंगे। युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनको भी इस सीरीज के दौरान सभी मैचों में मौका मिलने की उम्मीद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now