भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला जाने वाला है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सीरीज में 1-0 से आगे है और अगर वो इस मुकाबले को जीतते हैं तो सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अगर इस मुकाबले में जीत हासिल की तो फिर वो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करेंगे।हालांकि इस मैच पर बारिश का साया पड़ता हुआ नजर आ रहा है। नेपियर में लगातार बारिश हुई और इसी वजह से टॉस भी समय पर नहीं हो पाया। ट्विटर पर भी इसको लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड मैच के टॉस में देरीAraattanan@AmaltFasal2Update from Napier Toss for the 3rd #NZvIND T20I has been delayed due to rain 🌧️🌧️#sanjusamson #sky #SuryakumarYadav #Rishabpant #HardikPandya #INDvsNZ #ViratKohli𓃵11Update from Napier 🚨Toss for the 3rd #NZvIND T20I has been delayed due to rain 🌧️🌧️#sanjusamson #sky #SuryakumarYadav #Rishabpant #HardikPandya #INDvsNZ #ViratKohli𓃵@KingKohlifan@sdudi_kThe rain has taken a break at Napier and we are ready with our pre-match coverage!#NZvIND | #INDvsNZ1The rain has taken a break at Napier and we are ready with our pre-match coverage!#NZvIND | #INDvsNZ https://t.co/tZcCpoWOj8हालिया तस्वीरें जो सामने आई हैं उसे देखकर लगता है कि बारिश नहीं हो रही है लेकिन मैदान में काले बादल जरूर छाए हुए हैं। अगर एक बार फिर बारिश हुई तो मैच बाधित हो सकता है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। उस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकती थी। हालांकि इस मुकाबले के लिए इस तरह की कोई संभावना नहीं दिखती है।आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बुरी तरह से कीवी टीम को हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 191/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम सात गेंद शेष रहते 126 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया और टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था। न्यूजीलैंड को सीरीज बराबरी पर करने के लिए ये मुकाबला हर-हाल में जीतना जरूरी है। वहीं टीम इंडिया की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।