भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज अब अंतिम पड़ाव पर आ गई है। दोनों ही टीमों के बीच अब मंगलवार को मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में कीवी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हुई हैं। इस मैच में पराजित होने पर न्यूजीलैंड की टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम पूरी जान लगाने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन फॉर्म प्लस पॉइंट है। उनकी शतकीय पारी के कारण ही पिछले मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। गेंदबाजी में भी टीम इंडिया अच्छा कर रही है। कीवी टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है। उनके पास भी बेहतरीन बल्लेबाजों की खेप है। गेंदबाजी में उनको सुधार करने की आवश्यकता होगी। न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है।
संभावित एकादश
New Zealand
टिम साउदी (कप्तान), डेवन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने
India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
पिच और मौसम की जानकारी
नैपियर में शाम के समय बारिश होने के आसार हैं लेकिन ज्यादा नहीं है। ऐसे में पूर्ण मैच होने की उम्मीद की जा सकती है। पिच बैटिंग के लिए मददगार हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 रनों का स्कोर बनाने की तरफ देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजे से होगा। इसे अमेजोन प्राइम वीडियो एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है।