न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) अपना पहला एकदिवसीय मैच शुक्रवार को खेलेगी। ऑकलैंड में होने वाले इस मैच को जीतकर दोनों टीमें बढ़त हासिल करना चाहेगी। शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। हालांकि एकदिवसीय सीरीज में कुछ नाम नए हैं। शिखर धवन पहले भी भारत के कप्तान रह चुके हैं। बल्लेबाजी का जिम्मा उनके कन्धों पर रहेगा।
केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम बैटिंग और गेंदबाजी में धाकड़ दिखाई दे रही है। उनके पास घरेलू मैदान होने का एडवांटेज रहेगा। देखना होगा कि भारतीय टीम किस रणनीति के तहत मैदान पर उतरती है। न्यूजीलैंड की तेज पिचों पर उमरान मलिक घातक साबित हो सकते हैं। उनके पास तेज गति है। देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी है। हालांकि टीम इंडिया में युवा और अनुभव का मिश्रण है। न्यूजीलैंड की टीम भारत को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी।
संभावित एकादश
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने
India
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर
पिच और मौसम की जानकारी
ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में पहले खेलने वाली टीम को 300 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा। यहाँ का मैदान छोटा है इसलिए बड़ा स्कोर अहम रहेगा। बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इसे अमेज़न प्राइम इस्तेमाल करने वाले यूजर लाइव देख सकते हैं। उनके अलावा डिश वाले यूजर्स मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।