न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या खुश दिख रहे हैं। पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की पारी को खास बताया और मैच में गेंदबाजी को भी अहम माना। उन्होंने अगले मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बयान दिया।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सभी ने अच्छा किया लेकिन निश्चित रूप से सूर्या की यह एक विशेष पारी थी। हम 170-175 का स्कोर बनाते। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था। इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है।
आगे उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बहुत नमी वाली थीं इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं। हमेशा ऐसा नहीं होता कि यह काम करेगा लेकिन मैं चाहता हूं कि और बल्लेबाज गेंद से मदद करें। मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो कि वे हैं। उनको आनन्द उठाने का मौका मिलना चाहिए। मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं और यह महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं पता (अगले गेम में बदलाव के बारे में)। मैं टीम में सभी को मौका देना चाहता हूं लेकिन सिर्फ एक मैच बचा है, इसलिए यह थोड़ा कठिन है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी काफी अहम रही। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली। कीवी गेंदबाज उनके सामने असहाय दिखाई दिए।
जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही दबाव में रही। बल्लेबाज बड़े शॉट जड़ने में नाकाम रहे और टीम 126 रन बनाकर आउट हो गई। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।