हार्दिक पांड्या ने बारिश से मैच टाई होने पर दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 3rd T20
New Zealand v India - 3rd T20 match

न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई हो गया। इसके बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कुछ अहम बातों का जिक्र किया।

पांड्या ने कहा कि हम पूरे ओवर खेलकर मैच जीतना चाहते थे। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है। हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उन 10-15 अतिरिक्त रनों को बनाना बहुत महत्वपूर्ण था, भले ही हमने कुछ विकेट खो दिए हों। इस तरह के गेम से हमें कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका मिल सकता था, लेकिन कहा जा सकता है कि मौसम ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते। मैं घर वापस जा रहा हूं, अपना समय निकालकर अपने बेटे के साथ रहूंगा।

गौरतलब है कि भारतीय पारी के नौवें ओवर में बारिश के कारण खेल में बाधा आई और इसे रोकना पड़ा। इस समय टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे। हालांकि खेल वापस शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमों का स्कोर डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बराबर था। ऐसे में मैच टाई समाप्त हो गया।

भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके। कीवी टीम 160 रन बनाकर आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने दूसरे गेम में जीत दर्ज की थी इसलिए सीरीज में भी 1-0 से विजयी रही।

Quick Links

App download animated image Get the free App now