न्यूजीलैंड (New Zealand) में टी20 सीरीज खेलने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाकर भेजा गया है। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड पहुँच गए। पांड्या ने वर्ष 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप कप लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टीम इंडिया का रोडमैप अभी से शुरू हो गया है।
पांड्या का कहना है कि हां, हम सभी जानते हैं कि विश्व कप की निराशा है लेकिन हम पेशेवर हैं और हमें इससे निपटने की जरूरत है। हम अपनी सफलता से कैसे निपटते हैं, हम अपनी विफलताओं से कैसे निपटते हैं तथा अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ते हैं। अगले वर्ल्ड कप में अभी दो वर्ष का समय है। इस दौरान काफी क्रिकेट खेली जानी है और कई लोगों को खेलने का मौका मिलेगा।
पांड्या ने कहा कि तैयारी शुरू हो गई है लेकिन अभी समय है। हम बैठकर उन सभी आधारों पर बातचीत करेंगे। इस समय प्राथमिकता न्यूजीलैंड में खेल का लुत्फ़ उठाने की है। हम इस बारे में बाद में बात करेंगे।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद सवाल खड़े हुए थे। टीम में बदलाव की मांग भी देखी गई। हालांकि इन सभी बातों पर निर्णय बीसीसीआई को करना है। न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे नाम टीम में नहीं हैं। उनको रेस्ट देने का निर्णय लिया गया है। पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।
न्यूजीलैंड में भारतीय टीम तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जानी है। एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। देखना होगा कि सीनियर खिलाड़ियों के बगैर टीम इंडिया न्यूजीलैंड में किस तरह का खेल दिखाएगी। पहला टी20 मुकाबला 18 नवम्बर को खेला जाएगा।