केन विलियमसन ने भारत के नए खिलाड़ियों के लिए दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 1st T20
New Zealand v India - 1st T20 Match

न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे दोनों टीमों के अलावा फैन्स को भी निराशा जरूर हुई होगी। हालांकि सीरीज में फ़िलहाल दो मैच बचे हुए हैं। कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सीरीज और टीम इंडिया को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।

Ad

केन विलियमसन ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के बाद तेजी से बदलाव हुआ है। इसके बाद भी हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं। अधिकांश टीमें बड़े इवेंट्स के लिए तैयार हैं जो बहुत दूर नहीं हैं, और एकदिवसीय प्रारूप अब खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। मुझे यकीन है कि लोगों के चमकने के लिए बहुत सारे अवसर होंगे। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि किस तरह की पिचें हमें मिलती हैं जहाँ हमें एडजस्ट करना है।

New Zealand v India - 1st T20
New Zealand v India - 1st T20

कीवी कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था। अब उनको कुछ मैच टाइम मिलना चाहिए। भारतीय टीम को लेकर विलियमसन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वे सभी भारत के बड़े खिलाड़ी हैं। मैंने आईपीएल में देखा है कि उनके पास शानदार क्वालिटी है। यह नई सीरीज है और हम नए सिरे से शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि वेलिंग्टन में सुबह से ही बारिश का साया देखने को मिला। कुछ देर बारिश रुकी भी थी लेकिन बाद में फिर से यही सिलसिला चलता रहा। अंततः अम्पायरों ने इस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। बिना टॉस ही मैच रद्द हो गया। सीरीज में दो मैच और बचे हैं। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज भी होनी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications