न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत (India) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे दोनों टीमों के अलावा फैन्स को भी निराशा जरूर हुई होगी। हालांकि सीरीज में फ़िलहाल दो मैच बचे हुए हैं। कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सीरीज और टीम इंडिया को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।
केन विलियमसन ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट के बाद तेजी से बदलाव हुआ है। इसके बाद भी हम भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं। अधिकांश टीमें बड़े इवेंट्स के लिए तैयार हैं जो बहुत दूर नहीं हैं, और एकदिवसीय प्रारूप अब खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर होगा। मुझे यकीन है कि लोगों के चमकने के लिए बहुत सारे अवसर होंगे। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि किस तरह की पिचें हमें मिलती हैं जहाँ हमें एडजस्ट करना है।
कीवी कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था। अब उनको कुछ मैच टाइम मिलना चाहिए। भारतीय टीम को लेकर विलियमसन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वे सभी भारत के बड़े खिलाड़ी हैं। मैंने आईपीएल में देखा है कि उनके पास शानदार क्वालिटी है। यह नई सीरीज है और हम नए सिरे से शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि वेलिंग्टन में सुबह से ही बारिश का साया देखने को मिला। कुछ देर बारिश रुकी भी थी लेकिन बाद में फिर से यही सिलसिला चलता रहा। अंततः अम्पायरों ने इस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। बिना टॉस ही मैच रद्द हो गया। सीरीज में दो मैच और बचे हैं। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज भी होनी है।