भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम आगे चल रही है। अंतिम मैच में भारतीय टीम को जीत दर्ज करनी पड़ेगी। इस बीच केन विलियमसन को बारिश के कारण मैच में बाधा आने पर निराशा हुई है। उन्होंने कहा है कि अब हम अगले मैच में जाकर अच्छा खेलेंगे। विलियमसन ओवरऑल टीम के प्रदर्शन को लेकर खुश हैं।
केन विलियमसन ने कहा कि मैच बारिश के कारण मैच गंवाना निराशाजनक है। टीम ने अब तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। टॉम लैथम ने पिछले मैच में धाकड़ पारी खेली। सीरीज की शुरुआत अच्छी हुई है। रैंकिंग चलती रहती है लेकिन यह आपकी कड़ी मेहनत की एक पहचान होती है। जिन चीजों पर आपका नियंत्रण होता हा, उन पर ही फोकस करना होता है। पिछले मैच में बल्ले से टीम के लिए योगदान देना मेरे लिए अच्छा रहा।
विलियमसन ने कहा कि पिछले मैच में मुझे एक सीट मिल गई, जिससे मैं टॉम लैथम की पारी देख रहा था। इसके अलावा विलियमसन ने टिम साउदी को भी एक शानदार खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि 150 मैच साउदी के पूरे हुए हैं, यह कोई छोटी बात नहीं है। इस तरह की उपलब्धि ज्यादा लोगों को नहीं मिलती है।
गौरतलब है कि पिछले मैच में टीम इंडिया 300 से भी ज्यादा रन बनाने के बाद हार गई थी। टॉम लैथम ने नाबाद शतक जमाया था। वहीँ विलियमसन भी 94 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे थे।