अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन से भुवनेश्वर कुमार और संजू सैमसन को बाहर कर दिया है। कीवी टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच को लेकर अश्विन ने प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
अश्विन के अनुसार मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दीपक हूडा होंगे। ओपनर के तौर पर ऋषभ पन्त और इशान किशन में से कोई एक खेलेगा और शुभमन गिल बतौर दूसरे ओपनर टीम में होंगे।
अश्विन ने कहा कि अगर पन्त पारी का आगाज नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मध्यक्रम में जगह दी जानी चाहिए। गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अश्विन की टीम में तीन पूर्णकालिक तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल है। हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी लाइन-अप में शामिल हैं, जबकि युजवेंद्र चहल अकेले स्पिनर हैं।
हालांकि अश्विन की टीम में शामिल तीनों तेज गेंदबाज अनुभव के मामले में भुवनेश्वर कुमार से पीछे हैं। भुवी न्यूजीलैंड की पिचों पर स्विंग हासिल करने की क्षमता भी रखते हैं। चहल को कलाई के स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहमियत रखता है। हालांकि इस मैच में भी बारिश के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन की भारतीय प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।