संजू सैमसन (Sanju Samson) वर्तमान समय में भारतीय टीम (Team India) के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। सैमसन टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में चुने गए हैं। बीते दिन (20 नवंबर) को माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे मुकाबले में सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। टीम मैनेजमेंट ने सैमसन की जगह ऋषभ पंत के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें मौका दिया था।
तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम नेपियर पहुंच चुकी है जहाँ सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो समुद्र किनारे अकेले बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। सैमसन की इस तस्वीर पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, असली हीरो हमेशा अकेले होते हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, यहाँ भी अकेले।
गौरतलब है कि सैमसन को भारत की टी20 प्लेइंग इलेवन में आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे में मौका मिला था। उसके बाद से दाएं हाथ का यह बल्लेबाज मौके की तलाश में है। दूसरे टी20 में संजू की जगह पंत को मौका मिलने से टीम के कप्तान और मैनेजमेंट पर कई सवाल भी उठे थे। वहीं दूसरी तरफ पंत मिल रहे मौकों को भुना पाने में नाकाम होते आ रहे हैं।
भारत संजू सैमसन जैसी प्रतिभा को बर्बाद कर रहा है - दानिश कनेरिया
सैमसन को टीम में मौका देने की मांग सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं कर रहे बल्कि पाकिस्तान के भी कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि सैमसन में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसी कड़ी में पाक टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का शामिल है। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि, भारतीय टीम प्रबंधन संजू सैमसन जैसे टैलेंट को बेंच पर बैठाकर बर्बाद कर रहा है। इस बल्लेबाज की मैच जिताने की क्षमता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सैमसन भविष्य में भारत का नेतृत्व कर सकते हैं।