न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (NZ vs IND) का दूसरा मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारतीय टीम को कोई भी मौका नहीं देते हुए बड़ी जीत हासिल की। ऐसे में मेजबानों की कोशिश दूसरे मुकाबले में भी जीत की होगी ताकि सीरीज में अजेय बढ़त ली जा सके। न्यूजीलैंड के लिए पिछले मैच में टॉम लैथम और केन विलियमसन ने धाकड़ खेल दिखाया था लेकिन अन्य बल्लेबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, ऐसे में टीम को अपने अन्य बल्लेबाजों से बेहतर योगदान की उम्मीद होगी।
भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में बल्लेबाजी में कई बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। ऐसे में टीम को इन दोनों से बेहतर खेल की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी भी कुछ खास प्रभावशाली नहीं साबित हुई थी और कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे थे। भारत की पांच गेंदबाजों की रणनीति असफल रही थी। ऐसे में हमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
संभावित एकादश
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे, फिन एलन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने
India
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, उमरान मलिक, दीपक चाहर
पिच और मौसम की जानकारी
मैच में बारिश के खलल की संभावना है। इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 300 का स्कोर प्राप्त करने की कोशिश करनी होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इसे अमेज़न प्राइम इस्तेमाल करने वाले यूजर लाइव देख सकते हैं। उनके अलावा डिश वाले यूजर्स मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।