न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिसवीय मैच में बारिश से मैच धुलने के बाद शिखर धवन निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है। धवन ने कहा कि हमें कुछ गलतियों की तरफ ध्यान देते हुए इनको सुधारना है। इसके अलावा एशियाई पिचों को लेकर भी धवन की तरफ से प्रतिक्रिया आई।
अब हम बांग्लादेश जा रहे हैं, उम्मीद है कि वहां मौसम बेहतर रहेगा। हम एक युवा यूनिटहैं। बॉलिंग यूनिट ने अच्छी लेंथ एरिया में बॉलिंग करना ज्यादा सीखा। सभी सीनियर्स की टीममें वापसी होने वाली है। एशियाई विकेट हमारे लिए विश्व कप की अधिक व्यावहारिक यात्रा है। छोटी-छोटी चीजों को सही करना अहम है। गेंदबाजों के लिए सही लेंथ, बल्लेबाजों के लिए इन परिस्थितियों में शरीर के करीब बल्लेबाजी करना आदि सीखने वाली चीजें हैं।
उल्लेखनीय है कि तीसरे एकदिवसीय मैच में बारिश आने से न्यूजीलैंड के लिए काम खराब हो गया। कीवी टीम जीत की तरफ जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारतीय टीम पहले खेलते हुए 219 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 104 रन बनाए। इस समय बारिश से मैच रोकना पड़ा और इसे रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही सीरीज में न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने का मौका मिला।
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। ऐसे में कीवी टीम को सीरीज में जीत मिली। भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज खास नहीं रही। देखना होगा कि बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।