संजू सैमसन (Sanju Samson) अच्छे खेल के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहते हैं। ऋषभ पन्त के टीम में होने की वजह से ऐसा होता रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड में एकदिवसीय सीरीज के भारतीय कप्तान शिखर धवन ने सैमसन के बाहर रहने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संजू सैमसन जिस तरह बाहर रहे हैं, वैसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है, चाहे उन्होंने पिछली सीरीज में रन बनाए हों। कप्तान और कोच बात करते हैं, तब उनको पता चलता है टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया है। कई बार टीम कॉम्बिनेशन और टीम के हित को देखते हुए इस तरह के निर्णय होते हैं।
धवन ने साफ़ तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर संदेह है। ऋषभ पन्त टीम में हैं और उनके पास उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में सैमसन की जगह यहाँ भी पक्की नहीं दिख रही है। ऐसा भी नहीं है कि उनका खराब प्रदर्शन रहा है। फैन्स भी सैमसन को खिलाने के पक्ष में रहते हैं। देखना होगा कि उनको कब टीम में स्थायी तौर पर शामिल किया जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ऑकलैंड में अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक़ सुबह 7 बजे से यह मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के पास शिखर धवन जैसा अनुभवी खिलाड़ी कप्तान है। हालांकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा ही हैं। धवन के लिए यह एक परीक्षा है।