भारतीय टीम (IndianTeam) के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे में बारिश ने काम खराब कर दिया। टीम इंडिया एक लिए अब स्थिति और मुश्किल हुई है। बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए काम मुश्किल हुआ है। संजू सैमसन को इस मैच में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और कप्तान पर सवाल खड़ा किया। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सैमसन को टीम में नहीं लेने के पीछे कारण बताया है।
धवन ने कहा कि हम छठे गेंदबाजी ऑप्शन के लिए जाना चाहते थे। इसलिए सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया। दीपक हूडा को लाया गया था इसलिए सैमसन को बाहर रखना गया। दीपक चाहर भी टीम में लाए गए क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हमारी टीम मजबूत है और इसमें गहराई है।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि शुभमन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और उमरान ने गेंदबाजी की, उस बदलाव को देखकर खुशी हुई। एक टीम के रूप में हम अपनी प्रक्रियाओं को ठीक करना चाहते हैं और क्राइस्टचर्च में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम जीत सकते हैं और खुद का आनंद ले सकते हैं।
गौरतलब है कि हैमिल्टन में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी शुरू की थी लेकिन बारिश के कारण काम खराब हो गया। बारिश लगातार जारी रही और अम्पायर निरीक्षण करते चले गए। हालांकि बाद में मुकाबला रद्द कर दिया गया। भारतीय टीम को इससे नुकसान हुआ है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में पीछे चल रही है। ऐसे में मैच रद्द होने से स्थिति और खराब हुई है। कीवी टीम आगे है और अंतिम मैच टीम इंडिया को हर हाल में जीतना ही होगा। भारतीय टीम के ऊपर दबाव रहेगा।