भारत (India Cricket team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बीच रविवार को दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया। भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए मिले मौकों पर शानदार प्रदर्शन करने का है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब बारिश के कारण खेल रद्द किया गया, तब मेहमान टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। शुभमन गिल (42 गेंदों में 45*) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंदों में 34*) क्रीज पर जमे हुए थे।
गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं इस समय 2023 विश्व कप पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। इस समय मेरा ध्यान जो भी मौका मिले, उसमें बड़ा स्कोर बनाने पर है। इस सीरीज में भी मेरी कोशिश यही करने की है।'
इस साल गिल ने 11 वनडे मैचों में 78.12 की औसत से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन रहा। गिल ने स्वीकार किया कि बारिश के आने-जाने के कारण निराशा हुई और योजना बनाने में मुश्किल हुई।
भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करके मजा आया, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने कहा, 'मैदान पर सूर्या से कुछ भी बातचीत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।'
वनडे में बल्लेबाजी में आक्रामक सोच अपनाना, जहां 400 या ज्यादा का स्कोर करना अपेक्षित है, तो गिल ने कहा कि बार-बार 400 या ज्यादा स्कोर करना आसान नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हर साल दो या तन बार 400-450 का स्कोर बना सकते हैं। जब आप 300-350 रन बनाते हैं तो यह अच्छा मैच बनाता है। यह सब परिस्थितियों पर निर्भर है, फिर आप चाहे पहले बल्लेबाजी करें या फिर बाद में।'
बता दें कि न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। 4.5 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बनाए थे, जब पहली बार बारिश आई। इसके बाद मुकाबला 29-29 ओवर का कर दिया गया।
मैच दोबारा शुरू होने के बाद भारत ने कप्तान शिखर धवन का विकेट गंवाया, जिन्हें मैट हेनरी ने आउट किया। धवन के आउट होने के बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर ली थी। मगर दोबारा बारिश आई और फैंस को आगे का एक्शन देखने को नहीं मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा व अंतिम वनडे क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इस समय मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।