मौजूदा समय में भारतीय टीम (indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज वेलिंग्टन में खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश होने के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ा। मैच देखने आये दर्शकों को इससे काफी निराशा हुई लेकिन इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ मिलकर मस्ती करते हुए उनका दिन बनाया। जबकि कई फैंस को अपने पंसदीदा खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने का भी मौका मिला।
इसी दौरान न्यूजीलैंड के प्रमुख स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने अपने कुछ युवा फैंस को गेंदबाजी करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने बच्चों को सिखाया कि किस तरह से गेंद को पकड़कर आप लेग स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। इसका एक वीडियो कीवी टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
वीडियो शेयर करते हुए blackcapsnz ने कैप्शन में लिखा,
ईश सोढ़ी से लेग स्पिन गेंदबाजी का लेक्चर।
इस वीडियो में कीवी बच्चों के साथ कुछ भारतीय मूल के बच्चे भी सोढ़ी से गेंदबाजी की कला सीखते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोढ़ी बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दे रहे हैं।
20 नवंबर को खेला जायेगा सीरीज का दूसरा मैच
तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में आयोजित किया जायेगा। पहला मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों की पूरी कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली जाये।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने तीन बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेली हैं। पहली सीरीज 2009 में आयोजित हुई थी, जिसमें मेजबानों ने मेहमान टीम को 2-0 से मात दी थी। इसके बाद 2019 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में कीवियों ने दूसरी बार टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए श्रृंखला जीती थी। 2020 में भारत ने पहली बार कीवी टीम को टी20 सीरीज में 5-0 से मात देते इतिहास रचा था।