दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर बाहर हो गए हैं। टेलर को पहले ड्यूनेडीन टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोट लग गई थी और वो रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए थे। हालांकि टीम के 9 विकेट गिरने के बाद टेलर फिर से बल्लेबाजी के लिए आये, लेकिन वो पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे थे। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल नहीं हो सका था। वेलिंगटन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए रॉस टेलर की जगह नील ब्रूम को टीम में शामिल किया गया है और पूरी उम्मीद है कि ब्रूम अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इसी सीजन में काफी समय बाद ब्रूम की सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी हुई थी। ऐसा अनुमान है कि हैमिलटन में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए टेलर की टीम में वापसी हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ वापसी जनवरी में वापसी करने वाले नील ब्रूम ने अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक भी लगाया था और उन्हें घरेलू क्रिकेट के जबरदस्त अनुभव के कारण ही टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है। टेलर की जगह कॉलिन मुनरो और डीन ब्राउनली के नाम पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन ब्रूम का अनुभव काम आया। ब्रूम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एकदिवसीय सीरीज में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वो फ्लॉप रहे। टेलर के अलावा न्यूजीलैंड की टीम ट्रेंट बोल्ट के चोटिल होने से भी परेशान है। चौथे दिन चाय के बाद बोल्ट गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या वो दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं? अगर बोल्ट फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह पहले टेस्ट से बाहर रहे टिम साउदी या मैट हेनरी को टीम में शामिल किया जा सकता है।