NZ vs SL : श्रीलंका के खिलाफ टिम साउदी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, डेनियल विटोरी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा 

New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 1
New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 1

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 मार्च से क्राइस्टचर्च में दो मैचों की सीरीज (NZ vs SL) के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। पहले दिन श्रीलंका ने अच्छा खेल दिखाया और 300 से अधिक का स्कोर बनाया। इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने तीन विकेट चटकाए और एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वह अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से पहले टिम साउदी को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए तीन विकेट की जरूरत थी। उनसे पहले दूसरे स्थान पर टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी मौजूद थे। विटोरी के नाम 112 टेस्ट मुकाबलों में 361 विकेट दर्ज थे। वहीं अब 362 विकेटों के साथ साउदी दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर के 93वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका के दिनेश चंडीमल को आउट कर साउदी ने अपना 362वां टेस्ट विकेट चटकाया। अगर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर सर रिचर्ड हेडली मौजूद हैं। उन्होंने सिर्फ 86 मुकाबलों में 22.29 के औसत से 431 विकेट चटकाए हैं।

क्राइस्टचर्च टेस्ट की बात की जाए तो पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने स्टंप्स तक 75 ओवर में 305/6 का स्कोर बनाया। कुसल मेंडिस ने तेजी से बल्लेबाजी की और 83 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली।

हाल ही में न्यूजीलैंड के लिए 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने टिम साउदी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान टिम साउदी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी। वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 700 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने थे। उनसे पहले सबसे ज्यादा 696 विकेट डेनियल विटोरी के नाम थे।

Quick Links